‘महिला की बहादुरी’ बिजली के खंभों पर टूटे तार जोड़ती है महिला, हो रहा वीडियो वायरल

किसी महिला को कभी बिजली के खंभे पर चढ़कर टूटे हुए तार को जोड़ते देखा है? महाराष्ट्र के बीड में काम करने वाली उषा जगदाले इस पुरुष प्रधान पेशे में एक अपवाद हैं। जी हां, वह न सिर्फ बिजली के खंभे पर चढ़ती हैं, बल्कि बहादुरी के साथ इस काम को अंजाम भी देती हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने और उन्हें बिना किसी दिक्कत बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया। अब सोशल मीडिया पर उनके काम के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप सोच में पड़ जाएंगे।

इस वीडियो को ‘आल इंडिया रेडियो न्यूज’ के ट्विटर पेज से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। देखा जा सकता है कि उषा बिना सीढ़ी और किसी सेफ्टी इक्विपमेंट के बिजली के खंभे पर चढ़ती और फिर टूटी हुई तारों को जोड़कर वापस नीचे भी आ जाती है। यह देख कई लोगों ने बिजली विभाग की आलोचना की।

और हां, बहुत से लोगों ने उषा की बहादुरी और उनके जज्बे को सलाम किया है।

Leave a Reply