मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी ने अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को गिरफ़्तार किया

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने रविवार को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया है.

33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से ही अपने घर से लापता हो गए थे. बाद में उनका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.

Mukesh's body has been recovered from the septic tank.
Mukesh’s body has been recovered from the septic tank.

इस मामले में पुलिस तीन जनवरी को सुरेश चंद्राकर के दो भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर समेत एक सुपरवाइज़र महेंद्र रामटेके को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

दरअसल दिसंबर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने माओवाद प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण में हो रहे कथित भ्रष्टाचार पर एक ख़बर चलाई थी.

इस ख़बर के बाद राज्य सरकार ने सड़क निर्माण के उस ठेके पर जांच बैठाई थी.

एक जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर को उनके दूर के भाई रितेश चंद्राकर ने अपने घर खाने के लिए बुलाया था.

बस्तर पुलिस ने 4 जनवरी को पत्रकारों को बताया कि खाना खाने के दौरान ही रितेश और मुकेश में बहस हुई और उसके बाद मुकेश की हत्या कर दी गई.

SIT arrested accused Suresh Chandrakar in the murder case of Mukesh Chandrakar
SIT arrested accused Suresh Chandrakar in the murder case of Mukesh Chandrakar

छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई इस हत्या के बाद देशभर में यह घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है. माओवाद प्रभावित बस्तर में पत्रकारिता की चुनौतियों के बीच इस घटना पर देशभर के पत्रकारों ने प्रतिक्रिया भी दी.

वरिष्ठ पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल के मुताबिक़, बस्तर में माओवादियों की ओर से अपह्रत पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की रिहाई में मुकेश ने कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Leave a Reply