पुलवामा हमला: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल

पुलवामा आतंकी हमले के ठीक एक हफ्ते बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस दौरान पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री जिम कार्बेट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कांग्रेस ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 5 बड़े सवाल दागे और उनके मंत्रियों पर भी निशाना साधा.

1.    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अपनी विफलता की जिम्मेदारी क्यों नहीं स्वीकार करते हैं?

2.    पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ इतना विस्फोटक, रॉकेट लॉन्चर कहां से आए, वाहन ने वहां कैसे प्रवेश किया?

3.    पुलवामा आतंकी हमले के ठीक 48 घंटे पहले जारी धमकी वाले वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

4.    सीआरपीएफ ने अगर हवाई यात्रा की मांग की थी, तो उनकी मांग को क्यों नहीं माना गया?

5.    मोदी सरकार के 56 महीने के कार्यकाल में 488 जवान शहीद हुए हैं, नोटबंदी से आतंकी हमले क्यों बंद नहीं हुए हैं?

सिर्फ तीखे सवाल ही नहीं बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई सबूतों के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जिम कॉर्बेट दौरे पर भी निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि 14 फरवरी को 3.10 बजे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री शाम पौने सात बजे तक जिम कार्बेट में फिल्म की शूटिंग करते रहे थे.

Leave a Reply