ओशो महोत्सव की आहट होने लगी जबलपुर में.
जबलपुर खुद में जीवन का कोई अर्थ नहीं. जीवन अर्थ बनाने का अवसर है.तुम्हें अगर कुछ हानिकारक करना हो तभी ताकत की जरूरत पड़ेगी. वरना तो प्रेम पर्याप्त है,करुणा पर्याप्त है.इस तरह के सूत्र देने वाले ओशो पर श्रंखला बद्द आयोजन तरंग आडिटोरियम जबलपुर में ओशो महोत्सव दिनांक 11,12, 13 दिसम्बर को होने वाला है। जिसमे सार्थक परिचर्चाये, व्याख्यान, ध्यान,संगीत,नृत्य,फ़िल्म फेस्टिवल जैसे बहुरंगी आयोजन हो रहे है ।
अध्यात्म विभाग,मध्य प्रदेश टूरिज्म कौंसिल एवम जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित ओशो अनहद कम्यून भोपाल ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे की संयोजना में होने वाले इस ओशो महोत्सव को अब राजकीय कार्यक्रम माना जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी इस अद्भुत कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे ।
बहुत सारे सामाजिक विषय है बहुत सारे राजनीतिक विषय है अपने सैकड़ों प्रवचनों में प्रकाशित पुस्तकों में शायद ही ऐसा कोई संदर्भ या विषय होगा जिसे छुआ नहीं गया ओशो के द्वारा। यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 50 सालों में चेतना के तल पर यदि किसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह ओशो ही है । प्रसंग है ओशो महोत्सव का ध्यान का ओशो ट्रेल का और इस बहाने 11 12 एवं 13 दिसंबर को आयोजित की जा रही परिचर्चा संजीवनी का काम करेगी ।
आज के मूल्य विहीन समाज को दिशा देने का काम करेंगी। इन परिचर्चा में देश के विख्यात लोग अपनी बात रख रहे हैं प्रयास है समाज को नई अंतर्दृष्टि देने का । राज्य सरकार को साधुवाद देते प्रचार समिति ने जानकारी दी कि दिनांक 11 दिसम्बर को माँ प्रेम पूर्णिमा के मार्गदर्शन में चक्र ध्यान से कार्यक्रम शुरू होगा इसके बाद ओशो की देशना पर श्री कमल दीक्षित (संपादक एवम प्रोफेसर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय) श्री कृष्ण वेदांत (लंदन) का व्याख्यान होगा।युवाओं में स्पर्धा एवम महत्वाकांक्षा विषय पर व्याख्यान एवम परिचर्चा श्री कपिल तिवारी श्री ध्रुव शुक्ल श्री मुकेश नायक श्री मनोज श्रीवास्तव सम्मिलित होंगे । माँ अमृत साधना ओशो इंटरनेशनल पुणे द्वारा हसीबा खेलिबा करिबा ध्यानम के तहत जीवन उपयोगी अस्तित्व की ऊर्जा के ध्यान प्रयोग कराए जाएंगे इनके पश्चात कुंडलिनी ध्यान होगा।शाम को सांस्कृतिक संध्या में प्रख्यात ड्रमर शिवमणि द्वारा वादन किया जाएगा तथा देर रात कवि सम्मेलन में भी देश के नाम चीन कवि जैसे सुरेंद्र शर्मा, श्री अरुण जैमिनी,श्री अशकरन अटल,सुश्री सीता सागर,श्री प्रवीण शुक्ला अपनी रचनाओं से लोगो को आनंदित करेंगे ।
दिनांक 12 दिसंबर को शुरुआत सक्रिय ध्यान से होगी जो स्वामी अनादि अनंत अमृत धाम आश्रम जबलपुर के मार्गदर्शन में होगा इसके बाद श्री अशोक चतुर्वेदी पूर्व सचिव विधानसभा मां साधना ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे का व्याख्यान आयोजित होगा इसके उपरांत ध्यान क्या और क्यों इस विषय पर सुश्री सीमा कपूर लेखिका द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा ओशो अनहद कम्यून भोपाल की ओर से मां प्रेम पूर्णिमा साहित्यकार एवं कथाकार श्री कमलेश पांडे द्वारा इसी क्रम में ध्यान पर व्याख्यान दिए जाएंगे मैं धार्मिकता सिखाता हूं धर्म नहीं इस विषय पर श्री शशांक शेखर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश श्री नरेंद्र पाल सिंह रूपराह वरिष्ठ अधिवक्ता जबलपुर श्री सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी प्रोफेसर नूतन कॉलेज भोपाल अधिवक्ता व्याख्यान एवं परिचर्चा में भाग लेंगे अगले महत्वपूर्ण चरण में श्री सुभाष घई फिल्म निर्माता एवं निर्देशक की अध्यक्षता में ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे द्वारा ओशो की अनदेखी फिल्मों का फेस्टिवल किया जाएगा रात्रि में प्रसिद्ध सूफी गायिका रेखा भारद्वाज के द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति की जाएगी
दिनांक 13 दिसंबर को शुरुआत नो डायमेंशन ध्यान से होगी जो मां प्रेम गतिता ओशो अनहद कम्यून भोपाल के मार्गदर्शन में होगा इसके बाद व्याख्यान के क्रम में श्री मनोज श्रीवास्तव श्री विवेक तंखा राज्यसभा सांसद अपना व्याख्यान शिक्षा का स्वरूप विषय पर व्याख्यान देंगे। राजनीति ओशो की नजर से विषय पर श्री कमल दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी प्रोफेसर नूतन कॉलेज भोपाल अपनी बात रखेंगे इसके उपरांत ओशो साहित्य की जानकारी मां अमृत साधना ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे द्वारा दी जाएगी इसी क्रम में सत्य की प्यास मन का दर्पण कोर्स ऑफ मैडिटेशन आदि पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा ।
इस तीन दिवसीय आयोजन की श्रंखला में सांस्कृतिक संध्या में कुछ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं जिसमें रजनीश राजा चंद्र मोहन नाटक की प्रस्तुति जिसके लेखक श्री देव सिद्धार्थ एवं निर्देशक श्री समर सेनगुप्ता है की प्रस्तुति की जाएगी शास्त्रीय नृत्य में नीलांगी कलन्तरे का नृत्य होगा ।
ओशो महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 12 एवं 13 दिसंबर के प्रोग्राम पहले से सभी मित्रों की जानकारी में है जबलपुर टूरिज्म काउंसिल एवम जिला प्रशासन के सहयोग में दिनांक 10 दिसंबर शाम 5:30 पर वाइट रोब ब्रदर हुड ध्यान मौलश्री वृक्ष भंवरताल गार्डन में किया जाएगा इसी प्रकार दिनांक 14 दिसंबर को 8:30 प्रातः बहुप्रतीक्षित बहुचर्चित ओशो ट्रेल का आयोजन किया जाएगा जिसमें ओशो से संबंधित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा ।
आयोजको एवम ओशो जगत के मित्रो से आग्रह है शेड्यूल बनाते समय इन दोनों कार्यक्रमों का भी ध्यान रखें ।
Dr Prashant Kouraw