अब उम्र उतनी है कि जितनी मैं और जी नहीं पाऊंगा : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन, पिता मुलायम सिंह यादव के साथ संबंधों और डिंपल यादव से लव मैरिज समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब उनकी जितनी उम्र हो गई है, शायद वे इतना जी भी नहीं पाएंगे. 

अखिलेश यादव ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में युवा नेता और वरिष्ठ नेता से जुड़े सवाल में कहा, अब उम्र उतनी है कि जितनी अब मैं जी नहीं पाऊंगा. जितने सुंदर पल मैं जी चुका हूं. अब वो कम बचे हैं और काम बहुत करना है. राजनीति में लंबे वक्त तक युवा रहने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, एक पॉलिटिक्स फील्ड है जहां पर खूब देर तक युवा रहते हैं वो इसलिए भी हो सकता है कि जो युवा ही युवा बोलते हैं वो उन विचारों की वजह से होता है. जिस नेता को नए विचार आते हैं तो युवा समझते हैं कि हमारे नेता हमारे लिए नए विचार लेकर आ रहे हैं.  दरअसल, उनसे पूछा गया था कि उन्हें अब युवा नेता बुलाया जाए या वरिष्ठ नेता.

टीपू नाम लेकर अब कोई बुलाता है या नहीं?

इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, अभी एक दो लोग मेरे गांव में हैं जो मुझे इस नाम से बुलाते हैं. अभी कन्नौज में, जहां से मैं चुनाव लड़ा था, वहां कुछ परिवार ऐसे हैं जो मुझे टीपू नाम से बुलाते हैं. मुझे याद है कि नेताजी सदन में भी उसी नाम से बुलाते थे. लेकिन अब इस नाम से बुलाने वाले कम बचे हैं. शायद मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया हूं तो शायद उस संकोच में मुझे लोग पुराने नाम से नहीं बुलाते. 

डिंपल यादव से शादी से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले दादी को ये बात बताई थी. दादी के जरिए ही उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह) तक ये बात पहुंचाई.

Leave a Reply