NIA ने Jabalpur में बड़ी ओमती इलाक़े में मारी रेड

NIA Raid in Jabalpur: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर में छापा मारा। टीम यहां कई मामलों पर आरोपित अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला अंसारी अधिवक्ता के घर पहुंची है। NIA टीम के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। बड़ी ओमती क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है। सात स्थानों पर छापे मारे गए हैं। चार स्थान ओमती में है, दो गोहलपुर, और सिविल लाइंस में केंद्रीय दल ने कार्रवाई की है। प्रदेश में एनआइए की पूर्व में हुई कार्रवाइयों से मिले इनपुट के आधार पर दल ने छापे मारे हैं। जांच दल को मौके से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिलने की जानकारी सामने आई है। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंचीं।

Jabalpur May 2023

छोटी ओमती निवासी अधिवक्ता आहद उल्ला अंसारी के घर जब टीम पहुंची तो अंसारी के बेटे ने केंद्रीय दल को देखकर दरवाजे बंद कर लिए। टीम ने दरवाजा तोड़ने, काटने की तैयारी कर ली थी। काफी मशक्कत के बाद भीतर से दरवाजा खोला गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की सूचना प्राप्त हो गई थी। पुलिस टीम को सिर्फ यह बताया गया था की कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है।

Leave a Reply