प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार से गुजरात के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और छह किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री उमिया धाम मंदिर की नींव भी रखेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी 5 मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे. उधर, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक होगी, जिसमें JDU के सभी बड़े नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस बीच, गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे सोमवार से एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दूसरी ओर, सोमवार को ही देशभर में धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर कुम्भ मेले में 50-60 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने की संभावना है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें…
भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, “मैं नहीं जानता, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच क्या समझौता है… अगर समझौता यह है कि वह उसका (एफ-16 का) इस्तेमाल हमले के लिए नहीं करेंगे, तो मुझे लगता है, उन्होंने समझौते का उल्लंघन किया है…”
Air Chief Marshal BS Dhanoa: We have got pieces of the AMRAAM missile in our territory which we displayed & obviously I think they (Pakistan) have lost an F-16 aircraft in that combat, obviously they have been using the aircraft against us. pic.twitter.com/0iMpKu0hSw
— ANI (@ANI) March 4, 2019