ये क्या बोल गयी साध्वी प्रज्ञा, कहा विपक्ष कर रहा मारक शक्ति का इस्तेमाल

हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर चर्चाओं में है।इस बार उन्होंने विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओ पर मारक शक्ति के प्रयोग की आशंका जताई। हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने यह आशंका उस वक्त जताई जब सभी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। साध्वी के बयान के बाद सभा में मौजूद सभी नेता हतप्रभ हो गए और एक दूसरे को देखने लगे। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, आज सोमवार को राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को  श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आय़ोजन किया गया थी। इसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भी शामिल हुई। इस दौरानसाध्वी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी आये थे,  उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओ के लिए कर रहा है ऐसे में आप सावधान रहें। इसके बाद मैं यह बात भूल गई थी लेकिन अब जब मैं ये देखती हूँ कि हमारी पार्टी के नेता यूँ एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले आप विश्वास करे या ना करें लेकिन यही सत्य है और ये हो रहा है।

साध्वी का किस्सा सुन सभा में हलचल मच गई और सभी दिग्गज नेता एक-दूसरे को देखने लगे। इस दौरान मीडिया भी वहां मौजूद था और यह किस्सा उनके कैमरे में कैद हो गया।अब साध्वी का ये बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि यह पहला मौका नही है जब साध्वी ने विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी वे कई बार बयान देकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा चुकी है। इसको लेकर पीएम मोदी भी उनसे नाराज हो गए थे।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply