LIVE: रात 8 बजे राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत मिला है. एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं. शपथ से पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, लेकिन उससे पहले वह अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे. यहां मोदी मां से जीत का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा था. इस इस्तीफे को राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर कर लिया और लोकसभा को भंग कर दिया. राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा भंग कर दी है. आज एनडीए को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं रामनाथ कोविंद.

Leave a Reply