प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी से की ये मांग

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के भाषण का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे.”

Congress made this demand to BJP on Ramesh Bidhuri's objectionable statement regarding Priyanka Gandhi.
Congress made this demand to BJP on Ramesh Bidhuri’s objectionable statement regarding Priyanka Gandhi.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो बयान जारी कर बिधूड़ी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया.

उन्होंने कहा, “यह बीजेपी का असली चेहरा है. इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद पीएम मोदी हैं, जो ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्द बोलते हैं. इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें रमेश बिधूड़ी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसमें वो कथित तौर पर बिहार की सड़कों और हेमा मालिनी को लेकर दिए गए लालू प्रसाद यादव के बयान का ज़िक्र कर रहे हैं.

इसी बयान में बिधूड़ी ने आगे बोलते हुए बेहतरीन सड़क बनाने का वादा किया और इस बीच प्रियंका गांधी के बारे में आपत्तिजनक बात कही.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ें घोषित नहीं हुई हैं लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं.

शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में रमेश बिधूड़ी का भी नाम है. उन्हें कालकाजी से टिकट दिया गया है.

दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के वह दो बार के सांसद रहे हैं और कई बार अपनी बयानबाज़ी से आलोचना के निशाने पर भी आए.

साल 2023 में तत्कालीन बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के बारे में भरी संसद में बिधूड़ी ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर काफ़ी हंगामा मचा था.

हालांकि बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव में बिधूड़ी को टिकट नहीं दिया था.

Leave a Reply