वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्‍थान के बीकानेर में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित निकला

भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान राजस्‍थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा. सूत्रों के अनुसार मिग 21 ने नाल से रुटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी जब इसमें तकनीकी खराबी आ गई. एक रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान से कोई पक्षी टकराया था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के कारणों का पता कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी के बाद ही चलेगा.

सोवियत यूनियन में बना यह विमान पिछली बार तब सुर्खियों में आया था जब 27 फरवरी को यह भारत और पाकिस्‍तान की वायु सेनाओं की भिड़ंत में इसने पाकिस्‍तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि वह विमान भी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्‍तान अधिकृति कश्‍मीर में उतरे थे. उन्‍हें पाकिस्‍तान ने पकड़ लिया था और अगले दिन उन्‍हें भारत को सौंपा गया था.

Leave a Reply