भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की मूंछ पर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए हैं. फेसबुक और ट्विटर पर लोग खुलकर अभिनंदन की मूंछ की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं- मूंछें हो तो अभिनंदन जैसी वरना न हो
कई लोगों ने कहा है कि अभिनंदन की मूंछ पर इतने लोग फिदा हैं कि यह अगला फैशन ट्रेंड होने वाला है. @_atul_agarwal_ ने लिखा- पुराना डायलॉग हो गया कि मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी. अब तो मेरा देश कह रहा है कि मूंछ हो तो #अभिनंदन जैसी #WelcomeHomeAbhinandan
बता दें कि फाइटर प्लेन क्रैश होने के बाद पाकिस्तान में जा फंसे भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारत लौट आए. हिरासत में लेने के बाद पाक ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया था.