सरकार द्वारा नियुक्त पैनल का दावा है कि फरवरी 2021 तक यह महामारी खत्म हो जाएगी

corona update

भारत ने पार किया कोविड का शीर्ष स्तर, सरकार द्वारा नियुक्त पैनल ने कहा- फरवरी तक है खतरा

Corona Virus India : केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक सरकारी पैनल ने कहा है कि भारत Coronavirus के सर्वोच्च स्तर (Peak) को पार कर गया है. पैनल का दावा है कि फरवरी 2021 तक यह महामारी खत्म हो जाएगी.

हालांकि समूह ने चेताया है कि हमें तब भी सुरक्षा के कदमों का पालन करना होगा. पैनल का कहना है कि फरवरी तक भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ पांच लाख तक पहुंच जाएंगे. अभी भारत में कोरोना के कुल मरीज 75 लाख के करीब हैं.देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61, 871 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1033 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन पहले 24 घंटों में कुल 62,212 नए मामले सामने आए थे जबकि 837 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 72 हजार 614 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

75 लाख के करीब पहुंचे मरीज
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 74 लाख 94 हजार, 551 हो गई है. इनमें 7 लाख 83 हजार 311 ही एक्टिव मरीज हैं. अब तक कुल 65 लाख 97 हजार 209 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अब तक कोविड-19 से 1 लाख 14 हजार 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज
पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र (10,259), केरल (9016), कर्नाटक (7184), तमिलनाडु (4295) और पश्चिम बंगाल (3865) शामिल हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. वहां 463 लोगों को कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौत हो चुकी है. इसी तरह उत्तराखंड में 95, कर्नाटक में 71, पश्चिम बंगाल में 61 औक तमिलनाडु में 57 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.

रिकवरी रेट 88 फीसदी पहुंचा
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 88 फीसदी हो चुकी है, जबकि कोरोना से मृत्यु की दर 1.5 फीसदी हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 6.4 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 9 लाथ 70 हजार 173 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 9 करोड़, 42 लाख 24 हजार 190 सैंपल की जांच हो चुकी है.

Leave a Reply