पहले द‍िन 2.0 तोड़ देगी बॉक्स ऑफ‍िस के सारे र‍िकॉर्ड

 मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 100 करोड़ होने का अनुमान है

अभिनीत फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है. करीबन 600 करोड़ के बजट में बनी 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही फिल्म ठग्स आॉफ हिंदोस्तान के पहले द‍िन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है|

बता दें कि आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड 2.0 तोड़ सकती है|

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फिल्म का हिंदी वर्जन के 20-25 करोड़ कमाने का अनुमान है. वहीं अगर सभी भाषाओं की बात करें तो फिल्म 100 के आंकड़े को छू सकी है|

HC ने दिए 12,000 वेबासाइट ब्लॉक करने के आदेश :

Image result for akshay and rajni kumar new movie

मद्रास हाईकोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को 12,000 वेबासाइट को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए हैं. ये ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर तमिल फिल्मों के पाइरेटेड वर्जन दिखाए जाते हैं|

फिल्म ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड

फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने बताया कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही पहला रिकॉर्ड बना लिया. फिल्म ‘2.0’ की एडवांस बुकिंग के दौरान 1.2 मिलियन टिकिट बिके हैं. बता दें कि करीबन 600 करोड़ के बजट में बनी 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ होने का अनुमान है|

फिल्म में नेगेटिव किरदार में अक्षय

फ‍िल्म में 2 बड़े स्टार हैं, रजनीकांत और अक्षय कुमार. पहली बार अक्षय साउथ की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. वो भी निगेटिव किरदार में. वे क्रोमैन लुक में दिखेंगे. ये गेटअप पाने के लिए उन्होंने हैवी मेकअप लिया है. ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है|

Leave a Reply