राहुल गांधी पर्चा भरने के पहले एक छोटा रोडशो करेंगे। वे मुंशीगंज-दरपीपुर-के रास्ते होते हुए गौरीगंज नगर में जाएंगे। रोड शो में क्षेत्र के तमाम लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।
. He will file his nomination for #LokSabhaElections2019 from the Lok Sabha constituency today.


वहीं राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2014 में राहुल गांधी ने अमेठी सीट को बीजेपी की स्मृति ईरानी से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीता था। इस साल के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी फिर से उनके सामने हैं।