ट्रंप के टैरिफ़ पर चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 34 फ़ीसदी जवाबी टैरिफ़

चीन ने ट्रंप के टैरिफ़ के जवाब में अमेरिकी चीज़ों पर भी 34 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने इसी हफ़्ते चीन पर 34 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया था.

अपना दूसरा कार्यकाल संभालते ही उन्होंने चीन पर पहले ही 20 प्रतिशत टैरिफ़ लगा दिया था.

यानी कुल मिलाकर अब चीन पर 54 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जा चुका है.

यानी चीन के जवाबी टैरिफ़ की दर ठीक उतनी ही है, जितना ट्रंप ने चीन पर इसी हफ़्ते टैरिफ़ लगाया था.

चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा, "अमेरिका के लगाए टैरिफ़ बिलकुल न्यायसंगत नहीं हैं और इंटरनेशनल ट्रेड के नियमों का पालन नहीं करते."

वहीं चीन के इस क़दम पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ अकाउंट पर लिखा, "चीन ने ग़लत क़दम उठाया. वो जल्दी घबरा गए. उन्होंने वो कर दिया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था."

Leave a Reply