दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ फरहाद सूरी को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया है. यहां से आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा है.

इसके अलावा पार्टी ने आसिम अहमद खान को मटिया महल और देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया है. दोनों नेता हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी थी और इसके बाद ये सूची जारी की गई.

पार्टी ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसके फ़रवरी में आयोजित होने की संभावना है.

Leave a Reply