Rohit – Kohli नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा, Australia कप्तान Pat Cummins ने माना

IND vs AUS Final: 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाने वाला है. इस बार भारत के पास तीसरी बार विश्व विजेता बनने का मौका है.

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाने वाला है. फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बताया है. फाइनल मैच से एक दिन पहले कमिंस ने प्रेस से बात करते हुए शमी को लेकर बात की और कहा कि “यकीनन शमी हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है”.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “मेरा मतलब है कि भारतीय टीम हर एक डिपार्टमेंट में शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी है जो टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेला था, जिसने फिर बाद में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह यकीनन मोहम्मद शमी है,  वो एक क्लास गेंदबाज है, इसलिए हाां, वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और यकीनन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा भी हैं.  लेकिन हमारे गेंदबाज चुनौती लेने के लिए तैयार हैं. हमने पहले भी ऐसा किया है. शमी असाधारण खिलाड़ी रहे हैं, कमिंस का मानना है कि स्पिनरों में -कुलदीप यादव और जडेजा को भी हम हल्के में नहीं ले रहे हैं. 

शमी ने इस वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की है और कुल 23 विकेट लेने में अबतक सफल हो गए हैं. शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद एडम जैम्पा हैं जिनके नाम 22 विकेट दर्ज है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों गेंदबाजों में आखिर में सबसे ज्यादा विकेट किसने नाम होता है. 

कोहली-रोहित के लिए अलग प्लान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कोहली और रोहित को लेकर भी बात की और कहा कि,  उन्हें आउट करने के लिए हमारे पास खास प्लान है. हम उन्हें हर हाल में जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे. 

ट़ॉस पर नजर नहीं

पैट कमिंस ने कहा कि, हम टॉस के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हम अपना 100 फीसदी देना चाहते हैं. कमिंस ने कहा कि, हमारे खिलाड़ी बड़े मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं. बड़े मैचों में हमारे अलग-अलग खिलाड़ी आगे आकर परफॉर्मेंस करते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार फाइनल में भी हमारे खिलाड़ी आगे आकर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करेंगे. 

Leave a Reply