Site icon Oyspa Blog

लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर शुरू होगा टेनिस, खिलाड़ी हैं तैयार

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ियों को मार्च के बाद पहली बार इनामी राशि के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा, जब इस हफ्ते के आखिर में सिडनी में यूटीआर प्रो सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी के हिस्सा लेने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह अभ्यास पर ध्यान लगा रही हैं.

पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन सैम स्टोसुर कथित तौर पर इस सीरीज से जुड़ने के लिए तैयार हैं, जो अगले हफ्ते से देश के अन्य शहरों में भी खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को इसमें प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा और इसके अगस्त तक चलने की उम्मीद है.

एलीट प्रतिस्पर्धी टेनिस अभी निलंबित है. अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 31 अगस्त से खाली स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि मई से स्थगित हो चुके फ्रेंच ओपन के 27 सितंबर से खेले जाने की उम्मीद है.

Exit mobile version