बच्चों को गलत पढ़ाती नजर आईं जया प्रदा, लिखा- India is my ‘Contry’

उत्तर प्रदेश के रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा का एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें वो टीचर के रूप में छात्र-छात्राओं को पढ़ाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो 1 जुलाई का बताया जा रहा है. लेकिन इस दौरान बच्चों को पढ़ाते हुए वो एक गलती कर बैंठीं. उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर India is my ‘Contry’ लिखा. जबकि इसकी सही स्पैलिंग ‘Country’ है. 

Leave a Reply

Scroll to Top