
स्वच्छ गांव, हरा गांव अभियान कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जबलपुर, जनहित रेवांचल युवा मंडल आमाहिनौता द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़ों के पौधे लगाये गए। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । वृक्षों को ही गुरु मानकर केंद्र के सभी सदस्यों ने हर महीने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।
स्वयंसेवक सचिन पटेल ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का सन्तुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं और जीवन में हर मनुष्य को कम से कम दस वृक्ष जरूर लगाने का संकल्प किया आज लगाया गया पौधा कल वृक्ष बनता है जो आने वाली पीढ़ियों को फायदा देता है। पेड़ हमे क्या कुछ नही देते है, हवा, पानी, भोजन, लकड़ी, चारा जैसी बहुमूल्य चीजे मनुष्य जाति को प्रदान करते है। तथा लकड़ी के रुप में ईंधन पेड़ पौधे ही देते है। जीवो के द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके पेड़ पौधे प्राणवायु ऑक्सीजन छोड़ते है। ये हमे इतना कुछ देते है लेकिन बदले में हमसे कुछ भी नही लेते है। मनुष्य को अब जागरूक हो कर इनकी रक्षा करनी चाहिए । इस अवसर पर सचिन पटेल, अखिलेश पटेल, दीपक पटेल, सुनील पटेल, स्वयं दुबे, अभिषेक, निखिल, अंकित, संतोष, अंशुल, अभय, राहुल, शैलेन्द्र, आदर्श, अरविंद एवं मण्डल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।