बाजीगर को दोबारा विधायक बनाकर तोड़ेंगे राजनीतिक रिकॉर्ड : कम्बोज

गुहला/चीका, 26 जुलाई : हरियाणा कम्बोज सभा जिला कैथल के प्रधान व वरिष्ठ अभिवक्ता नरेण सिंह कंबोज ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में गुहला की बहादुर जनता भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर को विधानसभा में भेजकर राजनीतिक रिकॉर्ड तोड़ेगी.

भाजपा ने निकाली कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी

कम्बोज आज यहाँ स्थानीय पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को कम्बोज सभा की तरफ से रादौर में राज्य स्तरीय उधम सिंह जयंती मनाई जा रही है. जिसके लिए वे जिले के दौरे पर हैं और लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दे रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

Leave a Reply