कृष्ण भक्ति में डूबा जवान

कृष्ण भक्ति में डूबा इंटेलीजेंस जवान, बिना संगीत के शिक्षा के बाद भी खुद के ही लिखे, गाए व कंपोज़ किये भजन यू ट्यूब पर मचा रहे धूम

पुलिस की इंटेलीजेंस ब्रांच बालाघाट में तैनात जवान उमेश शर्मा की कृष्ण भक्ति इन दिनों सुर्खियों में है।कृष्ण-मीरा के भजनों की रिकार्डिंग को उन्होंने यू ट्यूब ओर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिन्हें जबरदस्त शेयर और लाइक मिल रहे हैं।अमेजिंग उमेश के नाम से भजन संग्रह धूम मचा रहा है।उमेश शर्मा मूलतः भिंड जिले की अटेर क्षेत्र के उमरी के पास कनावर के रहने वाले है,पिता की नोकरी के चलते उनकी पढ़ाई इटारसी से हुई,उनका बाकी परिवार गांव में ही निवास करता है
हमेशा काम का दबाब और तनाव की बात करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए उमेश शर्मा एक मिशाल और अपवाद हो सकते हैं, पुलिस की नौकरी में रहते हुय नौकरी के फर्ज को भी ईमानदारी से अदा करते हुय उन्होंने अंदर छिपे गायकी के हुनर को जिंदा किया और भक्ति के रंग में डूब गए।

ये हैं भजन:
शर्मा के स्वरचित भजन यूट्यूब चैनल Amazing umesh पर एक एक करके अपलोड हो रहे है इनमें मीरा देखे राह प्रभु की, तेरे बगैर जीना दुश्वार हो रहा हैं। जोगन बन के फिरूं,मैं तो श्याम दीवानी हो गई और मेरे कान्हा तू अपना पता दे

कुंभ से जगी कृष्ण भक्ति की अलख:
उमेश आर्थिक कठिनाईयों के बीच पले। उनके मुताबिक वे बचपन से गणित में बहुत तेज थे, दोस्त गणित का जादूगर कहते थे। सपना इंजीनियर बनने का था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका। मुफलिसी में पढ़ाई की उम्र में स्टेशन पर वेंडरी भी की, पर अपना संघर्ष जारी रखा,बाद में पुलिस सेवा में आ गए।

साल 2016 में सिंहस्थ ड्यूटी से जीवन मे बदलाव आया।

ड्यूटी में राधे-राधे बाबा इंदौर के कैंप में रहे और कृष्ण के प्रति भक्ति जागी। इससे पहले कभी संगीत के सुरताल नहीं मिलाए,कभी संगीत की शिक्षा नही ले पाए, दो बार संगीत सीखने के प्रयास भी किए लेकिन पंद्रह दिन से ज्यादा नहीं कर पाए। बिना अनुभव भजन खुद लिखे, गाए और कंपोज भी किए। जो जानकारों के हिसाब से किसी चमत्कार से कम नही है, इसका श्रेय वे ईश्वर के अलावा परिवार ओर एएसपी सुनील मेहता को देते हैं। ,शर्मा कहते हैं कि भक्ति का भी अजीब रंग है, एक बार डूब जाओ तो बड़े से बड़े चमत्कार हो जाते है और उनके जीवन मे ये जो चमत्कार सा सब हो राह है वो ईस्वर भक्ति का ही परिणाम है

Leave a Reply