भेड़ाघाट: तमाम आन्दोलन कारियों को दर किनार करते हुए प्राशाशनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने का कार्य किया शुरू

भेड़ाघाट:- पिछ्ले लग भग एक वर्ष से चल रहा राष्ट्रिय क्रमांक 12 सड़क निर्माण का काम कूड़न और भेड़ाघाट चौक के बीच थम गया था, जिसके चलते कूड़न और भेड़ाघाट चौक के बीचों बीच की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जीर्ण-शीर्ण हो गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप पिछ्ले लगभग एक साल से आम जनता तथा राहगीरों के लिये जान की आफत बनी थी। एक तरफ जहां सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों ने वाहनों का चलना मुश्किल किया था, वही दुसरी ओर अत्यधिक धूल ओर धुन्ध से सड़क पर चलने वाले राहगीरों को साँस लेना मुश्किल हो रहा था। कूड़न से भेड़ाघाट चौराहा की दूरी लगभग एक-डेढ़ किलो मीटर हि है, किन्तु इस पर चलना मानो आग लगे जंगल को पार करना था।

उल्लेखनीय है की जबलपुर से भोपाल राष्ट्रिय-राजमार्ग क्रमाँक 12 का चौड़ीकरण होने के साथ साथ 4 लेन सड़क का कार्य प्रगती पर है, जो की बाईपास चौराहा से शुरू होकर भोपाल तक बन रहा है, किन्तु कुछ लोगों को पूर्व में मिले मुआवजे से असन्तुष्ट होकर अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर इस कार्य को रुकवा दिया गया था, जबकी इस दौरान प्रशाशन द्वारा लगभग दो-तीन बार अतिक्रमण हटाकर सड़क बनने के कार्य को पूरा करने की कोशिश की गई, परंतु स्थानिय रसूखदारों द्वारा उक्त कार्य होने में बार-बार बाधा खड़ी की गई थी तथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी देकर इस सड़क बनने के कार्य को बार-बार रुकवा दिया जा रहा था, लेकिन कल बुधवार को तमाम आन्दोलन कारियों को दर किनार करते हुए प्राशाशनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे क्षेत्र की आम जनता तथा राहगीरों ने राहत की सांस ली है ।

Leave a Reply