इसराइल के सोरोका अस्पताल पर हमले को लेकर ईरान ने क्या कहा ?

ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि आज सुबह ईरान के मिसाइल हमले का टारगेट अस्पताल नहीं था.

ईरान का कहना है कि उसका टारगेट बेर्शेबा में सोरोका अस्पताल के बगल में एक सैन्य ठिकाना था.

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी (आईआरएनए) के मुताबिक़ हमला इसराइली सेना के कमांड मुख्यालय और गाव-यम टेक्नोलॉजी पार्क में सेना के एक ख़ुफ़िया शिविर पर किया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया है, “अस्पताल सिर्फ ब्लास्ट वेव के संपर्क में आया, कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. सैन्य बुनियादी ढांचा एक सटीक और सीधा टारगेट था.”

इसराइल की इमरजेंसी सर्विस मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के मुताबिक़ ईरान के हालिया हमले के बाद कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसराइल का आरोप है कि ईरान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया और उसके मिसाइल हमले में बेर्शेबा के सोरोका अस्पताल नुकसान पहुँचा है.

Leave a Reply