चीन ने रविवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “ईरान पर अमेरिका के हमलों और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में मौजूद परमाणु सुविधाओं पर बमबारी की चीन कड़ी निंदा करता है.”

उन्होंने कहा, “अमेरिका की यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के उद्देश्यों और सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है और इससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है.”
लिन जियान ने कहा, “चीन संघर्ष में शामिल सभी पक्षों, विशेष रूप से इसराइल से अपील करता है कि वे जल्द से जल्द संघर्षविराम करें, आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और संवाद शुरू करें.”
उन्होंने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर प्रयास करने, न्याय कायम रखने और मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए तैयार है.
अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए.
ईरान पर हुए इन अमेरिकी हमलों के लिए इसराइल ने ट्रंप की तारीफ़ की है. इसके बाद माना जा रहा है कि ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष के और फैलने का ख़तरा पैदा हो गया है.