स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक हालिया स्टैंडअप एक्ट को लेकर हो रहे विवाद पर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है कि एक स्टैंडअप कॉमेडियन की परफॉर्मेंस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व्यक्तिगत स्तर पर ले रहे हैं.

ओवैसी ने कहा, “कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वह कोई राजनेता नहीं हैं. उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन एकनाथ शिंदे, उनकी पार्टी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इसे व्यक्तिगत स्तर पर लिया है कि आप उन्हें ‘गद्दार’ कैसे कह सकते हैं?”
उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा गद्दार वह है, जो कानून के शासन को भूल जाता है और जो कानून को चुनिंदा तरीके से लागू करता है.
ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएम फडणवीस यह क्यों भूल रहे हैं कि उनके अपने राज्य में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब एक व्यक्ति ने हमारे पैगंबर मुहम्मद के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बकवास की थी और झूठ बोला था? इससे सीएम फडणवीस को ठेस नहीं पहुंची थी? इससे एकनाथ शिंदे के अहंकार को ठेस नहीं पहुंची थी?”