अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “घर के अंदर घुस के कोई चाकुओं से हमला कर दे तो ये वहां की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं. इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी.”
“अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटी को ही भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा नहीं दे सकती तो एक आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या करें.”
उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसा लग रहा है कि जो क्रिमिनल्स की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी पैठ है. वह बिना किसी डर के सब कर रहे हैं.”
वहीं, ममता बनर्जी ने भी सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले पर चिंता ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, “अभिनेता सैफ़ अली खान पर हमले की ख़बर सुनना बहुत चिंता की बात है. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो. उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.”
“इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं.”