अयोध्या: भूमि पूजन पर उद्धव के सुझाव से VHP भड़की, कहा- ये शिवसेना का कैसा पतन

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाने का सुझाव देने पर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है. VHP ने कहा कि यह सुझाव केवल एक अंध विरोध की भावना से आया है. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा कि यह शिवसेना का कैसा पतन है जिसे कभी बाला साहब ठाकरे ने प्रखर हिंदुत्व की राजनीति के लिए गढ़ा था.

भूमि पूजन पवित्र रस्म

अलोक कुमार ने आज कहा है कि भूमि पूजन भवन निर्माण के पहले एक आवश्यक और पवित्र रस्म है. भूमि को खोदने से पहले पृथ्वी मां की पूजा की जाती है, उनसे आशीर्वाद मांगा जाता है और वहां नींव खोदने की अनुमति ली जाती है. यह काम दिल्ली में बैठ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं किया जा सकता.

कोरोना की सारी सावधानियां बरतते हुए देश सामान्य जीवन जीने की ओर बढ़ रहा है. थोड़े समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी थी. अमरनाथ यात्रा के स्थगित होने के बावजूद उस यात्रा के सारे धार्मिक रीति-रिवाजों को निभाया गया है.

उद्धव की चिंता विरोध करने के लिए रचा गया ढोंग मात्र

विश्व हिन्दू परिषद् ने हमेशा स्पष्ट किया है कि भूमि पूजन के कार्यक्रम में केवल 200 लोग ही रहेंगे और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सारे निर्देशों का पालन किया जाएगा. VHP ने कहा कि इस स्थिति में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में उद्धव ठाकरे की चिंता विरोध करने के लिए रचा गया ढोंग मात्र है.

5 अगस्त को अयोध्या जा रहे हैं पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा कई वीआईपी हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में न्योता दिया जा रहा है.

Leave a Reply