उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. रेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले और लोजपा के नेता चिराग पासवान ने दुख जाहिर किया.
कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी सरकार सो गई है. ‘भारत की एक और बेटी’ ने दम तोड़ दिया क्योंकि सिस्टम उसकी सुरक्षा करने में नाकाम रहा. रेप पीड़िता को उन्नाव में जला दिया गया था, जिसे एयरलिफ्ट कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता की शुक्रवार रात 11.40 बजे मौत हो गई. बहादुर लड़की की आत्मा को शांति मिले. आपने कड़ा संघर्ष किया.’
सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, ‘एक और रेप पीड़ित मासूम की जिंदगी खत्म हो गई. उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मेरी हार्दिक संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिले. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि अन्य रेप पीड़ितों के साथ ही उसे भी न्याय मिले….अब बहुत हुआ.’
Another innnocent life lost to rape. Extremely Saddened to hear about the demise of the Unnao Rape Victim. My heartfelt condolences. May she rest in Peace. We need to ensure she gets justice as well as all other rape victims…enough is enough….
— Supriya Sule (@supriya_sule) December 6, 2019
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया. उन्नाव की पीड़िता के निधन से दुखी हूं. अगर न्याय प्रणाली में जल्द न्याय देने का कानून होता तो आरोपी इनके साथ जघन्य अपराध नहीं कर पाता. प्रधानमंत्री से यह आग्रह करता हूं कि कानून में सुधार कर कड़े और जल्द न्याय दिलाने के प्रावधान किए जाएं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अप्रिय घटना न घटे.
उन्नाव की पीड़िता के निधन से दुखी हूँ।अगर न्याय प्रणाली में जल्द न्याय देना का क़ानून होता तो आरोपी इनके साथ जघन्य अपराध नहीं कर पाता।@PMOIndia से यह आग्रह करता हूँ की क़ानून में सुधार कर कड़े और जल्द न्याय दिलाने का प्रावधान किये जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अप्रिय घटना ना घटे pic.twitter.com/KmSHI7ACDG
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 6, 2019
जिंदगी की जंग हार गई भारत की बेटी
बता दें कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ‘हमारे बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. रात 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्ट आया. हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात में 11.40 बजे उसकी मौत हो गई.’