अस्पताल पहुंचे उद्धव ठाकरे, जाना लता मंगेशकर की सेहत का हाल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे पद संभाल चुके हैं. वहीं अब उद्धव ठाकरे मशहूर सिंगर लता मंगेशकर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. लता मंगेशकर काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.

90 वर्षीय सिंगर लता मंगेशकर खराब सेहत के कारण पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जाना. लता मंगेशकर यहां आईसीयू में भर्ती हैं. सिंगर लता मंगेशकर 11 नवंबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में तकलीफ के बाद सिंगर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

लता मंगेशकर का करियर 70 साल से भी ज्यादा लंबा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने हजारों गानों में अपनी आवाज दी है. लता भारतीय सिनेमा की सबसे महान पार्श्व गायिका के तौर पर मानी जाती हैं. 2001 में देश के सबसे बड़े पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से भी लता मंगेशकर को सम्मानित किया जा चुका है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद सियासी घमासान मचा रहा. एक महीने तक चले राजनीतिक उतार चढ़ाव के बाद उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. इसके साथ ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. ठाकरे परिवार से उद्धव ठाकरे ऐसे पहले शख्स हैं जो मुख्यमंत्री बने हैं.



Leave a Reply