पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने ममता से मुलाकात के बाद क्या कहा ?

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. अधिकारी ने कहा कि उनकी आज ममता से तीन-चार मिनट की मुलाकात हुई.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से ममता के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ना उनकी कोई निजी लड़ाई नहीं थी. ये विचारधारा की लड़ाई थी. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

लेकिन शुभेंदु ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी. शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी से मुलाकात की दौरान बीजेपी के दो विधायक अग्निमित्रा पाल और मनोज तिग्गा भी मौजूद थे.

विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी से शुभेंदु की ये पहली मुलाकात थी. शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनाव में हरा दिया था.

Leave a Reply

Scroll to Top