न्यूजीलैंड के हाथों हार कर टीम इंडिया का वर्ल्डकप जीतने का सपना चूर-चूर हो गया है. ये लगातार दूसरी बार हुआ है जब भारत वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से बाहर हो गया है. मैच के नतीजे के बाद से ही फैंस में गुस्सा है और एक नई बहस छिड़ पड़ी है. महेंद्र सिंह धोनी की पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि अगर माही ना होते तो टीम इंडिया की हालत और भी खराब होती. तो वहीं बड़े मैचों में विराट कोहली का फेल होना भी फैंस के दिल को चोट पहुंचा रहा है.
बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में कप्तान विराट कोहली मात्र एक रन बना सके और महेंद्र सिंह धोनी आखिरी तक संघर्ष करते दिखे. अगर पिछले वर्ल्डकप यानी 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल की बात करें तो तब भी कुछ यही हालात थे. बस कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
क्या था 2015 के सेमीफाइनल का हाल
2015 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप खेला गया था और सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 का लक्ष्य रखा था. लेकिन चेज करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई और सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली मात्र एक ही रन बनाकर आउट हो गए.
तब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी 65 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत के खिलाफ अकेले ही संघर्ष कर रहे थे. खास बात ये भी है कि एमएस धोनी तब भी रनआउट ही हुए थे और इस बार भी. हालांकि, टीम इंडिया बुरी तरह मैच हारकर बाहर हो गई थी. बाद में महेंद्र सिंह धोनी की आंखों में आंसू हर किसी फैंस को याद हैं.
2015 सेमीफाइनल: धोनी Vs कोहली
विराट कोहली: 1 रन, 13 गेंद, 7.69 का स्ट्राइक रेट
महेंद्र सिंह धोनी: 65 रन, 65 गेंद, 100 का स्ट्राइक रेट, 3 चौके, 2 छक्के
2019 के सेमीफाइनल में भी हो गया बेड़ा गर्क
ठीक चार साल बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ 240 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर दगा दे गया. विराट कोहली फिर फेल हुए और सिर्फ 1 ही रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर हर किसी की निगाहें टिकी थीं. एक बार फिर उन्होंने आखिरी तक संघर्ष किया और 50 रन बनाए. जब तक धोनी क्रीज पर थे, तबतक टीम इंडिया की उम्मीदें बनी हुई थीं. लेकिन, 2015 के सेमीफाइनल की तरह इस बार भी धोनी रनआउट हो गए.
2019 सेमीफाइनल: धोनी Vs कोहली
विराट कोहली: 1 रन, 6 गेंद, 16.66 का स्ट्राइक रेट
महेंद्र सिंह धोनी: 50 रन, 72 गेंद, 69.66 का स्ट्राइक रेट, 1 चौका, एक छक्का
वर्ल्डकप सेमीफाइनल में विराट कोहली का प्रदर्शन
9 (21) बनाम पाकिस्तान (2011 वर्ल्ड कप)
1 (13) बनाम ऑस्ट्रेलिया (2015 वर्ल्ड कप)
1(6) बनाम न्यूजीलैंड (2019 वर्ल्ड कप)