महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों पर रुझान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 216 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन महज़ 57 सीटों पर आगे है.

इन रुझानों पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत का बयान आया है. उनका कहना है कि यह (महायुति गठबंधन का आगे चलना) महाराष्ट्र के लोगों का फैसला नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा, “ये महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता. हमें पता है कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.”

संजय राउत ने कहा, “जो नतीजे सामने आए हैं, मैं उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं हूं. हमें पता था कि महाराष्ट्र की जनता का मत किस दिशा में जा रहा है. लेकिन दो दिन पहले गौतम अदानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. उसमें बीजेपी की पोल खुली. उस पर से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया गया है. इसकी तैयारी पहले से चल रही थी.”

उन्होंने कहा, “हमने ये जो महाराष्ट्र, मुंबई गौतम अदानी की जेब में जा रहा है, उसका विरोध किया कि अदानी राष्ट्र नहीं होने देंगे. इसलिए इस प्रकार के नतीजे महाराष्ट्र पर लाद दिए गए. ये जनता का फैसला नहीं हो सकता.”

Leave a Reply