अनुभवी, कुशल प्रशासक के रूप में पहचाने जाने वाले श्री रमेश पटले जी जिनका गृहग्राम कटंगी ग्राम सेलवा, जिला बालाघाट है इन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान लगभग 40 वर्षों तक शासकीय सेवा पूर्ण की। इनका मूल विभाग मध्यप्रदेश शासन का जल संशाधन विभाग रहा है।
प्रतिनियुक्ति पर श्री पटले ने भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्कालीन महानिदेशक श्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी के निज सचिव का दायित्व निभाया। श्री पटले भारत सरकार के कोयला मंत्रालय में भी प्रतिनियुक्ति पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश शासन के वन, परिवहन, खनिज, जेल, शिक्षा, मंत्रालय में भी प्रतिनियुक्ति पर दायित्वों का निर्वहन किया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रह्लाद पटेल जी ने श्री रमेश पटले को एक बड़ी जिम्मेदारी फिर देते हुये उन्हें मंत्रालय में अपना अपर निज सचिव (एडीशनल प्राइवेट सेक्रेटरी) नियुक्त किया है। श्री रमेश पटले की अपर निज सचिव पद पर नियुक्ति से स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।