राहुल भी हुए शामिल किसानों के मंच मार्श पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान मार्च में शामिल होने जंतरमंतर पहुंचे|कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर आज हजारों किसान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर है|

स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे केंद्र सरकार:जंतर मंतर पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे वरना 2019 में ये किसान कयामत ढहा देंगे| 

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला:
जंतरमंतर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून बदलना पडेगा, पीएम बदलना पड़े, सीएम बदलना पड़े, कानून बनाने पड़े तो किसानों के लिए बदल डालिए. हम किसानों की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार किसान का अपमान करेगी. देश के युवा को बदनाम करेगी, देश की जनता उसे हटाकर रहेगी. देश का किसान जो चाहेगा वही हम करेंगे|कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि हिंदुस्तान का किसान कोई तोहफा, अपना हक मांग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बदलना पड़े तो बदल देना चाहिए|सीताराम येचुरी ने यहां संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से की|उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए अब संघ के पास सिर्फ राम मंदिर का ही मुद्दा बचा है|
किसान मार्च में शरद पवार ने कहा कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए हम कानून बनाएंगे| उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर नहीं हैं लेकिन प्राइवेट बिल लाकर हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे|

Image result for rahul gandhi at kisan marsh

कई विपक्ष नेता भी शामिल:

दिल्ली में चल रहे किसानों का प्रदर्शन में विपक्षी नेताओं का जमघट भी बना. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा, आप नेता संजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. कुछ ही देर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पहुंचेंगे. किसानों का ये जत्था अभी जंतर-मंतर पर है, जहां नेता रैली को संबोधित कर रहे हैं|

201 से अधिक संगठन शामिल:

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और किसान मार्च में शामिल हो रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों से 201 से अधिक संगठन एक साथ आए हैं. किसानों की कई मांगें हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या लाखों में हैं. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि मोदी सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है, जो भी सरकार किसानों के लिए काम करेगी वही दिल्ली पर राज करेगा|

मार्च में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल

शाम चार बजे किसानों के मार्च में शामिल होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल| किसानों ने दिल्ली वालों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है जो पर्चे की शक्ल में हैं और पिछली रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Image result for arvind kejariwalकिसान समेत कई लोग शामिल: किसानों के साथ इस आंदोलन में डॉक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोग भी शामिल हैं. गुरुवार से ही ये किसान रामलीला मैदान में डटे हुए थे|

संसद घेरेंगे हजारों किसान : कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर आज हजारों किसान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर है. हजारों किसान आज संसद भवन का घेराव करेंगे. रामलीला मैदान से किसानों का मार्च शुरू हो गया है, जो संसद भवन तक चलेगा|

Leave a Reply