राफेल सौदा: सरकार ने कहा-मंत्रालय से चोरी हुए गोपनीय दस्तावेज,सुप्रीम कोर्ट 14 मार्च को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में राफेल विमान सौदे को लेकर सुनवाई अब 14 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है। इससे पहले राफेल मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि रक्षा मंक्षालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज किसी कर्मचारी द्वारा चुराए गए हैं। इसकी जांच चल रही है। हम रक्षा खरीद, जिसमें राज्य की सुरक्षा शामिल है, उससे निपट रहे हैं। यह बेहद संवेदनशील मामला है।

प्रशांत भूषण ने अदालत से कहा- 2जी घोटाला और कोयला घोटाले में भी मैं व्हिसल ब्लोअर से दस्तावेज लाया था।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कोर्ट में कहा कि अगर राफेल डील में सीबीआई जांच कराई जाती है तो इससे देश को बड़ा नुकसान होगा।

Leave a Reply