“हिंदुस्तान में होगा एक दिन कराची भी” : देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “हम अखंड भारत में विश्वास रखते हैं. हमारा मानना है कि एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा.” 

नागपुर: 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान का कराची (Karachi) एक दिन भारत का हिस्सा होगा. फडणवीस की ओर से यह टिप्पणी मुंबई की एक दुकान का नाम बदलने की मांग के बीच आई है, जिसमें एक शिवसेना नेता ने कथित तौर पर बांद्रा स्थित (Karachi Sweets) के मालिक को दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाने के लिए कहा है. हालांकि, शिवसेना का कहना है कि नाम बदलने की मांग पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड नहीं है. 

फडणवीस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “हम अखंड भारत में विश्वास रखते हैं. हमारा मानना है कि एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा.” बता दें कि पिछले हफ्ते शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कराची स्वीट्स के मालिक से कथित तौर पर दुकान का नाम बदलने को कह रहे हैं. वह कहते हैं कि “आपको ऐसे करना होगा, हम आपको समय दे रहे हैं. कराची को बदलकर कोई मराठी शब्द रखो.” 

Leave a Reply