टैरिफ़ पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दोहराया- ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोशल मीडिया पर कहा है कि चीन पीछे नहीं हटेगा.

उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता माओ त्से तुंग का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है.

इस वीडियो में माओ अमेरिका से कह रहे हैं कि “चाहे यह युद्ध कितना भी लंबा क्यों न चले, हम कभी झुकेंगे नहीं.”

वीडियो शेयर करते हुए माओ निंग ने लिखा, “हम चीनी हैं. हम उकसावे से नहीं डरते. हम पीछे नहीं हटेंगे.”

चीन और अमेरिका दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर नये आयात शुल्क लागू हो चुके हैं.

अभी तक अमेरिका और चीन के बीच किसी भी तरह के समझौते का कोई संकेत नहीं मिला है.

Leave a Reply