केवल दिल्ली नहीं, ये देश को बचाने का चुनाव- अरविंद केजरीवाल

पांच फ़रवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं.

रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये केवल दिल्ली को बचाने का चुनाव नहीं है, ये देश को बचाने का चुनाव है. ये सिर्फ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच का चुनाव नहीं, बल्कि दो क़िस्म की विचारधाराओं का चुनाव है.”

Not just Delhi, this is an election to save the country - Arvind Kejriwal
Not just Delhi, this is an election to save the country – Arvind Kejriwal

उन्होंने कहा, “जनता को ये तय करना है कि देश, राज्य का सरकारी खजाना कहां और किस पर खर्च होना चाहिए. बाज़ार से जब ग़रीब आदमी कुछ भी ख़रीदता है तो उस पर तरह-तरह के टैक्स लगते हैं.”

अरविंद ने कहा, “इस पैसे को खर्च करने के दो तरीके हैं. पहला शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, पानी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर खर्च करना. दूसरा तरीका, अपने करीबी दोस्तों के ऊपर ये पैसा खर्च किया जाए.”

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अपने करीबी अरबपतियों को कर्ज देती है और उसके कुछ सालों बाद उस कर्ज को माफ़ कर दिया जाता है.

Leave a Reply