LIVE Election Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results 2019) में लगातार दूसरी बार ‘ प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. 2014 में भाजपा ने लोकसभा की 543 सीटों में से 282 सीटें जीती थीं. भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2014 की 336 सीटों के मुकाबले 343 सीटों पर काबिज होता दिख रहा है. मध्य प्रदेश में गुना से चुनाव लड़ रहे ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भाजपा के कृष्ण पाल यादव (KP Yadav) से एक लाख से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं.
गुना सीट सिंधिया परिवार का राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है. तीन पीढ़ियों से सिंधिया घराने का कब्जा रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयराजे सिंधिया और पिता माधवराव सिंधिया ने जीतकर इतिहास रचा था. विजयराजे सिंधिया 6 बार, पिता माधवराव सिंधिया 4 बार और ज्योतिरादित्व ने भी 4 बार गुना लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. भाजपा के कृष्ण पाल सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पसीने छुड़ा दिए हैं.
कृष्ण पाल यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां कार में बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं कृष्ण पाल यादव कार के बाहर उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. कृष्ण पाल यादव को ज्योतिरादित्य का दाहिना हाथ कहलाने वाले इस बार उन्हीं के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए