MP Local Body Election 2022 Results : Jabalpur में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 42 हजार की लीड लिए हुए हैं।

MP Nikay Chunav 2022 का result का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. प्रदेश के चार बड़ी शहर जिनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के नजीतों पर सबकी नजर है. फिलहान इन चोरो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसे हाथों में जाता है.

  • भोपाल नगर निगम में बीजेपी की मालती राय और कांग्रेस की विभा पटेल के बीच मुकाबला है. विभा पटेल पहले भी शहर की महापौर रह चुकी हैं, जबकि मालती राय तीन बार पार्षद रह चुकी हैं. 

  • इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से हैं. संजय शुक्ला इंदौर नंबर एक विधानसभा सीट से विधायक भी हैं, जबकि पुष्यमित्र भार्गव पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं.

  • ग्वालियर में बीजेपी की सुमन शर्मा का मुकाबला कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हैं. यहां भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है 

  • जबलपुर में बीजेपी के डॉ जितेंद्र जामदार का मुकाबला कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नू से हैं. 

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 42 हजार की लीड लिए हुए हैं।

भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय 5541 वोट से आगे चल रही हैं।

इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 18 हजार वोट से लीड बनाए हुए हैं।

ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार दूसरे राउंड में 7 हजार वोट से आगे हैं।

उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहले राउंड में आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली। वे 1158 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सागर में भी तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी 7010 वोट से आगे हैं।

खंडवा में भाजपा प्रत्याशी अमृता यादव 6 हजार वोट से लीड लिए हुए हैं।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 58 वोट से आगे चल रहे हैं।

सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल दूसरे राउंड में 4648 वोट से आगे हैं।

सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24 हजार वोट से बढ़त बनाए हुए हैं।

https://chat.whatsapp.com/0E3Yqwdg4qV5RVweUYBJeD

Leave a Reply