BJP प्रत्याशी का धमकी भरा अंदाज : ये तो मेरी शराफत है जो 10 साल चुप रहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘लाडली बहना योजना का पैसा 10 तारीख को आता है लेकिन इस बार दीपावली थी इसलिए मैंने 10 तारीख के पहले ही पैसा डलवा दिया. जाओ मेरी बहनों दिवाली, धनतेरस की खरीदारी करो.

Madhya Pradesh BJP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब धमकियां और चुनौतियां भी सुनाई देने लगी हैं. एक दिन पहले सीहोर विधानसभा के श्यामपुर में बीजेपी की जनसभा आयोजित की गई. जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था लेकिन देर होने की वजह से शिवराज जनसभा के लिए श्यामपुर नहीं आ सके और उन्होंने राजगढ़ जिले से ही सीहोर की सभा को संबोधित किया. हालांकि देर रात को सीएम श्यामपुर भी आ गए थे. इधर जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय का धमकी भरा अंदाज नजर आया. 

‘अब किसी ने आंख उठाई तो…’

विधायक व सीहोर से बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी तंत्र ऐसे स्तर पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे उनकी सल्तनत आज ही लुट गई हो. सुदेश राय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘तुम चिंता मत करना, बिल्कुल भी चिंता मत करना. चुनाव तो अपन ही जीतेंगे, सरकार तो अपनी ही बनेगी, फिर इनको भी समझ लेंगे, कितनी गुंडागर्दी आती है. ये तो मेरी शराफत है, मेरे परिवार की शराफत है कि 10 साल में इनका कुछ नहीं किया. हम ऐसे लोग नहीं है पर अब किसी ने आंख उठाई तो उसका जवाब भी ऐसा दिया जाएगा कि वे भी याद रखेंगे कि उनसे भी बड़ा कोई है.’ 

सीएम ने नरसिंहगढ़ से ही सीहोर को किया संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेट हो जाने की वजह से श्यामपुर में स्थित जनसभा के दौरान मंच पर उपस्थित नहीं हो सके. नतीजतन सीएम ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से ही मोबाइल के माध्यम से सीहोर स्थित श्यामपुर की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘चिंता मत करना. मैं कुरावर से सीधा श्यामपुर ही आऊंगा. मुझे 10 बज जाएगा. बहनों और भाइयों मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं. यह मेरा परिवार है. इतनी रात को बैठकर मेरा इंतजार कर रहे हैं. 

क्या सोचकर बनाई ‘लाडली बहना योजना’?

शिवराज ने कहा, ‘मैं लाडली बहनों का भाई लगता हूं और भांजे-भांजियों का मामा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजनाएं तो कई बनाईं लेकिन मेरे मन में एक बात थी कि मेरी गरीब बहनें हजार-हजार रुपए के लिए परेशान होती हैं. कोई जरूरत पड़ जाती थी तो इंतजाम नहीं हो पाता था. मुझे लगा शिवराज तुम बहनों के सगे भाई हो तो बहनों के लिए भी तो कुछ करना चाहिए. मैंने सोचा कि कुछ मत करो, सीधे अपनी बहनों के खाते में पैसा डाल दो और मैंने बना दी लाडली बहना योजना.’ 

‘जाओ बहनों दिवाली की खरीदारी करो’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘लाडली बहना योजना का पैसा 10 तारीख को आता है लेकिन इस बार दीपावली थी इसलिए मैंने 10 तारीख के पहले ही पैसा डलवा दिया. जाओ मेरी बहनों दिवाली, धनतेरस की खरीदारी करो. ये लाडली बहना योजना आपकी जिंदगी बदलने का अभियान है.’ सीएम ने लाडली बहनों से पूछा, ‘बताओ मेरी बहनों ‘लाडली बहना योजना’ से खुशियां आई कि नहीं? इस तरह सीएम शिवराज ने राजगढ़ जिले से ही सीहोर जिले की सभा को भी संबोधित कर दिया. हालांकि बाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान श्यामपुर भी आए और लाडली बहनों से मिले.

Leave a Reply