
Motorola Edge+ को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे पेश करेगी. हालांकि, ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इसके लिए ऑनलाइन इवेंट करेगी. पिछले महीने इस स्मार्टफोन को US में लॉन्च किया गया था. ये फोन 108MP कैमरा और 90Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आएगा.
Motorola Edge+ को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा और जैसा कि हमने बताया फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी इसके लिए ऑनलाइन इवेंट करेगी. यदि ऑनलाइन इवेंट किया जाएगा, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए की जाएगी. लॉन्च होने के बाद ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
Motorola Edge+ की कीमत यूएस में $999 (लगभग 75,300 रुपये) रखी गई है और हमें उम्मीद है कि भारत में भी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. US में इसे स्मोकी सैंग्रिया और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया था. कीमत और उपलब्धता के बारे में बाकी जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगी.
Motorola Edge+ के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि इसे यूएस में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए हमें इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स मालूम हैं. ये स्टॉक एंड्रॉ़यड 10 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 25MP फ्रंट कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.