कु़वैत में बुधवार को एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 40 मज़दूर भारतीय हैं. इस घटना में क़रीब 50 लोग घायल भी हुए हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार को हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने कुवैत पहुंचे. कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत पहुंचे. वो आग हादसे में घायल भारतीयों का हाल जानने जुबैर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती छह भारतीय मज़दूरों से मुलाक़ात की. सभी मज़दूर सुरक्षित हैं.”
वो मुबारक़ अल कबीर अस्पताल भी पहुंचे जहां हादसे में घायल सात भारतीयों को रखा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कु़वैत में आग से 40 भारतीयों की मौत के बाद बुधवार रात पूरे मामले पर बैठक की थी.
पीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने ताज़ा हालात का जायज़ा लिया. समीक्षा बैठक में मरने वाले भारतीयों के परिवारों को पीएम रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये की मदद का भी ऐलान किया गया.
कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि उन्होंने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह अली अल-याह्या से मुलाक़ात की और इस मामले पर बात की.
कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास के अनुसार के कुवैती विदेश मंत्री ने इस घटना पर दुख जताया और घायलों की मदद का भरोसा दिया है.
उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा और इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.