सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज आज तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए

#रियाद. #सऊदी_अरब (Saudi Arabia) के 84 साल के शासक किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ (King Salman bin Abdulaziz) को तबियत बिगड़ने के बाद जधानी रियाद के किंग फ़ैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सऊदी की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए के अनुसार उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पित्ताशय की सूजन(inflammation of the gallbladder) के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किंग सलमान दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक देश के शासक हैं और 2015 के बाद से अमेरिका के क़रीबी सहयोगी. किंग बनने से पहले सलमान ढाई साल क्राउन प्रिंस रहे थे और जून 2012 में डिप्टी प्रीमियर बने थे. वो 50 सालों तक रियाद के गवर्नर भी रहे थे. 34 साल के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को असल शासक माना जाता है. क्राउन प्रिंस ने किंग सलमान के शासन में सऊदी अरब में कई तरह के सुधार किए हैं. शासक और सिंहासन की कतार के अगले प्रमुख मोहम्मद बिन सलमान हैं, जिन्हें एमबीएस (MBS) के नाम से भी जाना जाता है. मोहम्मद बिन सलमान ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने और तेल पर अति निर्भर देश की लत को खत्म किया है. 34 साल के मोहम्मद बिन सलमान जो युवा सउदी के बीच लोकप्रिय है, उन्होंने रूढ़िवादी मुस्लिम साम्राज्य में सामाजिक प्रतिबंधों को आसान बनाने, महिलाओं को अधिक अधिकार देने और अर्थव्यवस्था में विविधता लाने का वचन दिया.

दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार जिस तेज़ी से बढ़ रही है उसका सीधा असर तेल की क़ीमतों पर पड़ रहा है. महामारी के बीच तेल की क़ीमतें मज़बूत होनी शुरू हुई थी लेकिन एक बार फिर पटरी से उतरता दिख रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड में 0.2% की गिरावट आई और क़ीमत 43.04 प्रति बैरल जा पहुंचा. पिछले हफ़्ते अमरीकी तेल में चार सेंट्स का उछाल आया था लेकिन सोमवार को यहां भी 0.2% की गिरावट आई. एक्सिकोर में चीफ़ ग्लोबल मार्केट स्ट्रैटिजिस्ट स्टीफ़न इन्स ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘’दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है. जिन देशों में बड़ी आबादी है वहां कोरोना थमता नहीं दिख रहा. ऐसे में तेल की क़ीमतों में रिकवरी मुश्किल ही है.’’

#KingSalmanBinAbdulaziz #SaudiArebia #Covid19 #WorldNews

Leave a Reply