Hamas Chief Killed: इजरायल ने पिछले साल के अक्टूबर में उसके यहां अटैक के मास्टर माइंड को मार गिराया है. जी हां, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिंन नेतन्याहू की सीक्रेट सेना मोसाद ने हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में घुसकर मार गिराया है. ईरानी सरकारी मीडिया की मानें तो, हमास के राजनीतिक प्रमुख हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई. मालूम हो कि हानिया ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में बतौर गेस्ट शामिल होने आया था, तभी मौका पाकर इजरायल ने हत्या कर दी. हालांकि इजरायल के तरफ से हत्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खमेनेई के साथ इस्माइल हानिया.
यह पहली बार है जब हमास के किसी नेता की मौत की खबर इजरायल की तरफ नहीं जारी हुई है. बुधवार को सुबह-सुबह ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने हानिया के मौत को लेकर बयान जारी किया. सेना के बयान में कहा गया, ‘हानिया और उनके एक अंगरक्षक की उस बिल्डिंग पर हमला किया गया, जिसमें वे रह रहे थे.’ बताया गया कि हानिया मंगलवार को तेहरान पहुंचा था. सेना ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है, जल्द ही कारण का पता लगा लिया जाएगा.
आईआरजीसी ने बताया कि वे ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने तेहरान पहुंचे थे. इससे पहले वह मंगलवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खमेनेई से भी मुलाकात की थी.