देश में जब नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर राजनीतिक बवाल चल रहा था, तब एक बार फिर इस मसलें में पाकिस्तान की एंट्री हुई है. रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में ज्यादती होती थी. इस खुलासे ने हिंदुस्तान की राजनीति को गर्मा दिया है और भारतीय जनता पार्टी अब इसके चलते कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
दानिश कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर ने जो खुलासा किया, उसपर बाद में खुद दानिश कनेरिया ने मुहर लगा दी है और वो जल्द ही उन खिलाड़ियों का नाम भी बताएंगे, जिन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. अब इसपर भारत में राजनीति तेज हो रही है, बीजेपी कर्नाटक की तरफ से शोएब अख्तर का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा गया है.
BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी कर्नाटक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे क्योंकि वो हिंदू थे, इसबात का खुलासा शोएब अख्तर ने किया है.’ अब आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है.
इसी के साथ बीजेपी कर्नाटक ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि क्या अभी भी आप इसके समर्थन में हैं? शेम!!!
Pakistani cricketers refused to eat food with Danish Kaneria & constantly humiliated him just because he was a Hindu, says Shoaib Akhtar.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) December 26, 2019
Now imagine the pain & agony suffered by "Persecuted Minorities" at the hands of Muslims in Pakistan.
Do you still support @INCIndia? Shame! pic.twitter.com/6RbU3K52Tq
अमित मालवीय ने भी घेरा
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मसले पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने ट्वीट किया कि अगर दानिश कनेरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ पाकिस्तान में इस तरह का व्यवहार हो रहा है, तो सोचिए कि गैर मुस्लिमों के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा. अगर ऐसे में CAA इन शरणार्थियों को मदद देता है, तो मुस्लिम, कांग्रेस और कम्युनिस्ट क्यों विरोध कर रहे हैं.
अमित मालवीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि CAA जो एक मानवीय कानून है वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को इतनी हिम्मत दे रहा है कि वो अपनी बात कह सकें. भारत को इसपर गर्व करना चाहिए. क्या अब भी कांग्रेसी, लेफ्टिइस्ट इसका विरोध करेंगे.
Finally! CAA, a humanitarian law, is encouraging persecuted religious minorities, to speak up against atrocities faced by them. India should be proud of what it has achieved by this legislation.
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 26, 2019
Will the champions of human rights, Leftists and Congress now campaign against this? https://t.co/F30bsiNsQB
क्या बोले थे दानिश कनेरिया?
शोएब अख्तर के खुलासे के बाद दानिश कनेरिया ने कहा था कि PAK खिलाड़ियों को कनेरिया के साथ खाने में समस्या होती थी क्योंकि वह टीम में एक हिंदू खिलाड़ी था. शोएब अख्तर ने सच कहा. मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था. उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा.