यूपी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई थी.

इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं.

वहीं, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को लेकर अब तक योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 लाख से अधिक है, जिसमें 51 हजार 797 लोगों की मौत हो गई है. 19 लाख 77 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 73 हजार से अधिक एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 55 हजार से अधिक नए मामले आए हैं और 876 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply