कोरोना का खौफ, पड़ोसी को कोरोना, नाईयो ने मुंडन करने से किया इनकार, घरवालों ने आपस में बाल काटे

मध्य प्रदेश के खरगोन में कोरोना का जबरदस्त खौफ है. मृतक के घर के सामने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इनकार कर दिया. मजबूरन परिवार के 40 सदस्यों ने आपस में एक-दूसरे का मुंडन किया.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर शेगांव विकासखंड के रासगांव में एक अजीब मामला सामने आया. यहां 52 साल के अधेड़ श्रीराम चौधरी की मौत हो गई. उनके निधन के बाद दसवें पर परिवार का मुंडन होना था लेकिन गांव में कोरोना का खौफ इतना अधिक है कि गांव के सभी नाइयों ने मुंडन से इनकार कर दिया.

मुंडन ना करने का कारण भी बड़ा अजीब था. मृतक के घर के सामने एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिला था. बार-बार नाइयों से अनुरोध करने के बावजूद भी मुंडन करना तो दूर कोई घर के पास तक नहीं आया.

इस पर मृतक के परिजनों ने निर्णय लिया कि दसवें पर मुंडन संस्कार करना तो जरूरी है. बाजार से मुंडन करने की सभी सामग्री खरीद कर लाई गई और 40 रिश्तेदारों ने आपस में एक-दूसरे का मुंडन संस्कार किया.

उल्लेखनीय है कि ग्राम रसगांव में ही एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बाद एक बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई थी और वह कंप्यूटर ऑपरेटर मृतक के घर के सामने ही रहता है. संभवत इसी कारण गांव का कोई भी नाई मृतक के परिवारजनों का मुंडन करने को तैयार नहीं हुआ. मृतक पिछले कई दिनों से बीमार थे.

Leave a Reply